तुर्की, ईरान के बीच हवाई यात्रा फिर बहाल हुयीः अब्दुलकादिर उरलोग्लू
28-Jun-2025 11:01 AM 2715
इस्तांबुल, 28 जून (संवाददाता) तुर्की के परिवहन एवं बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुलकादिर उरलोग्लू ने कहा है कि तुर्की और ईरान के बीच हवाई यात्रा 15 दिनों के बाद आंशिक रूप से फिर से शुरू हो गयी है। यह रोक ईरान-इज़रायल संघर्ष के कारण लगी थी। मंत्री उरालओग्लू ने बताया कि ईरान के पूर्वी शहर मशहद से इस्तांबुल के लिए ईरानी एयरलाइंस की उड़ानें 27 जून से फिर से शुरू हो गयी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “ तुर्की-ईरान के बीच 15 दिन बाद हवाई यात्रा की ये आंशिक बहाली है।“ इसके अलावा, पश्चिमी ईरान में स्थित तेहरान और तबरीज़ शहरों से हवाई यात्रा दो जुलाई तक बंद रहेगी। मंत्री ने कहा कि ईरान में युद्ध के कारण जो विमान फंस गये हैं उन्हें विशेष परमिट के साथ वापस लौटने की अनुमति देने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, "ईरान के साथ उड़ानों को पूरी तरह से सामान्य करने और जल्द से जल्द विमानों को वापस तुर्की लाने के प्रयास जारी हैं।" दूसरी ओर ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से फिर से खोलने की प्रक्रिया दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी है। इजरायल की ओर से ईरान पर हमले के बाद ईरान ने 13 जून को अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। दोनों देशों के बीच युद्ध 12 दिनों तक चला और 24 जून को युद्धविराम हुआ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^