त्रिपुरा को लेकर चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
15-Feb-2023 10:19 PM 4491
नयी दिल्ली 15 फरवरी (संवाददाता) कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में हो रही हिंसा की शिकायत कर इस संबंध में जरूरी कदम उठाने की मांग की। कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी मुकुल वासनिक ने आयोग से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि 16 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा के लिए मतदान होना है लेकिन पिछले दिनों से वहां जो हालात बने हैं, उससे अराजकता और असुरक्षा का माहौल बन गया है। इसमें मतदाताओं के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों को भी हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में आयोग से शिकायत कर ज़रूरी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, प्रवण झा, मनोज त्यागी शामिल थे। श्री वासनिक ने कहा कि वहां हालात बहुत खराब हैं। यहां तक कि कांग्रेस प्रभारी डॉ. अजय कुमार पर भी हमला हुआ। उनका कहना था कि एक जगह नहीं बल्कि मोहनपुर, चारीलाम, बृजपुर, माधुपुर सूर्यमणिनगर, धैर्यपुर, सुरीयपारा सहित कई जगह घटनाएं हुई हैं और लोगों पर हमले हुए हैं। उन्होंने बताया कि वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने एक ‘बाईक वाहिनी’ शुरू की है जिसके जरिये आतंक फैलाने का काम किया जा रहा है। आयोग को समय रहते आवश्यक कदम उठाकर भय के माहौल को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। आयोग ने आश्वासन दिया कि अब इन घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे। श्री खेड़ा ने कहा कि वहां फैल रहे भय के माहौल के लिए स्पष्ट तौर पर भाजपा जिम्मेदार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^