06-Sep-2021 01:44 PM
6938
कमलनाथ द्वारा आदिवासियों के साथ धोखा कमलनाथ जवाब दो:
1) कांग्रेस सरकार के दौरान कितने आदिवासियों का कर्ज माफ किया, कितनो की ज़मीन और जेवर को साहूकारों से मुक्त कराया?
2) कितने साहूकारों को कमलनाथ ने लाइसेंस उपलब्ध कराएं?
3) बिना लाइसेंस के कितने साहूकारों पर कमलनाथ द्वारा कार्यवाही की गई, कितनों को जेल भेजा गया?
4) कमलनाथ द्वारा कितने आदिवासियों को डेबिट कार्ड उपलब्ध कराए गए?
5) कितने आदिवासियों को कमलनाथ द्वारा पट्टे उपलब्ध कराए गए?
6) कितने आदिवासियों की मृत्यु होने पर कमलनाथ की मदद योजना के तहत 100 किलो चावल या गेहूं उपलब्ध कराया गया? जन्म पर 50 किलो गेहूं या चावल उपलब्ध कराया गया?
7) कितने सामूहिक कार्यक्रमों में आदिवासियों के लिए कमलनाथ द्वारा बड़े बर्तन उपलब्ध कराए गए?
8) आदिवासी आस्था के संरक्षण के लिए कमलनाथ द्वारा कौन से कदम उठाए गए सार्वजनिक करें।
9) राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के नाम पर कमलनाथ ने राजनीति तो जरूर की पर उनके नाम से जबलपुर में संग्रहालय और स्मारक बनाने के लिए क्या किया बताएं।
10) कमलनाथ द्वारा कितने वन ग्राम को राजस्व गांव बनाया गया?
11) आदिवासी नौजवानों के लिए कितने नए खेल परिसर कमलनाथ द्वारा बनाये गये?
12) कमलनाथ ने जो 40 एकलव्य स्कूल खोलने की घोषणा की थी, उनमें से कितनों के लिए जमीन आवंटित की कितनों के कार्य शुरू किए थे?
13) कितने आदिवासी शिक्षकों को कमलनाथ ने नियामत किया?
14) कमलनाथ के द्वारा कितने हाट बाजार में एटीएम खोले गए ?
15) कमलनाथ ने जनजाति कार्य विभाग का नाम जरूर बदला पर आदिवासियों के विकास के लिए क्या कार्य किया ?
bjp..///..tribals-cheated-by-kamal-nath-kamal-nath-reply-315639