फ्लाइट में सफर, फुटपाथ पर सोना! 3 शादियां, जानिए एक ऐसे चोर को
24-Sep-2021 05:15 PM 8482
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जिसके चोरी व जुर्म से बचने के तरीकों ने सबको हैरान कर दिया है. करोड़ों की चोरी के आरोपी मोहम्मद रजाक उर्फ कुदुस उर्फ मोहम्मद जमीर उद्दीन से पुलिस पूछताछ में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस भी आरोपी शख्स के चोरी और पुलिस (Police) को चकमा देने के तरीकों से हैरान है. पुलिस के मुताबिक ने आरोपी शख्स ने तीन शादियां कर रखी हैं. तीनों ही पत्नी इस बात से अनजान हैं कि उनके पति का असली नाम क्या है. आरोपी इतना शातिर है कि वह हर वारदात के बाद अलग-अलग पत्नी के पास रहता ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके. तीनों ही पत्नियां उसे अलग-अलग नाम से जानती हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सिर्फ जयपुर में ही करीब 7 से ज्यादा चोरी की वारदातों (Crime) को अंजाम दे चुका है.दरअसल 5 अगस्त 2020 को जयपुर के कोतवाली थाने में चोरी का एक केस दर्ज कराया गया था. परिवादी ने बताया था कि उसकी फर्म से 12 लाख रुपए और दो चांदी के सिक्के तिजोरी समेत चोरी हो गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने अलग अलग टीमों का गठन किया. जांच टीम ने सीसीटीवी में मिले हुलिये के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. इस बीच आरोपी जयपुर में ही अलग-अलग बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका था. एक मामले में तो आरोपी ने लाखों रुपये नकद समेत 1 करोड़ रुपये से अधिक के कीमती सामान की चोरी की. चोरी की इन वारदातों ने पुलिस के होश उड़ा दिए. एक साल से थी तलाश करीब एक साल की तलाश के बाद आरोपी मोहम्मद रजाक उर्फ कुदुस उर्फ मोहम्मद जमीर उद्दीन को कानपुर (Kanpur) से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. पुलिस के मुताबि आरोपी ट्रेन से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश भागने की फिराक में था. डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर किस्म का अपराधी है, जो दुकान का शटर तोड़ने की बजाय पीछे से एंट्री करता था. दुकान के पीछे एंट्रेस नहीं होने पर रोशनदान से अंदर प्रवेश करता है. जांच में सामने आया है कि इसी साल मार्च के महीने में भी एक साड़ी की दुकान से करीब एक करोड़ रुपयों की कीमती सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जयपुर में भी था ठिकाना पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जयपुर में शास्त्री नगर में रहने वाले सलीम नाम के व्यक्ति के घर को अपना ठिकाना बना रखा था. जयपुर में सलीम के खिलाफ जालूपुरा, नाहरगढ़, कोतवाली और माणकचौक थाने में 7 केस दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी रजाक ने कुल तीन शादियां की हैं, जिनमें दो बांग्लादेशी महिलाएं हैं. जबकि एक पत्नी बिहार में रहती है. आरोपी काफी समय से बांग्लादेश में दिनाजपुर में दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. जयपुर से वो उत्तर प्रदेश, कलकत्ता के रास्ते बांग्लादेश भागने की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान उसे कानपुर से गिरफ्तार किया गया. डीसीपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जयपुर में वारदात के बाद बांग्लादेश फरार हो जाता. चोरी की वारदात करने के लिए फ्लाइट से जयपुर आता था और चोरी का माल लेकर वापस चला जाता था. रेकी के लिए वो फुटपाथ पर सोता था. Arrest Police..///..traveling-in-flight-sleeping-on-the-pavement-3-marriages-know-such-a-thief-319347
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^