ड्रैगन की तरह दिखता है यह शख्स, बीच से जीभ तक कटवा डाली
20-Sep-2021 01:01 PM 8919
शौक किसी को किसी भी चीज की हो सकती है और उसे पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए लाखों, करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। चाहे शौक कितना भी अजीब क्यों ना हो। ऐसे ही एक शख्स हैं जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए। टायमैट लीजन मेडुसा नाम के शख्स ने कॉस्मेटिक सर्जरी और बॉडी मॉडिफिकेशन पर 61 हजार पाउंड खर्च कर दिए। टायमैट ने अपने सारे पैसे कैस्ट्रेशन, कान हटाने और जीभ को बीच से कटवाने के लिए पैसे खर्च किए, जिससे वो एक ड्रैगन की तरह दिख सकें। बता दें कि बॉडी मॉडिफिकेशन का काम अभी भी जारी है। इसके पीछे उनका मकसद यह है कि जिन लोगों ने बॉडी मॉडिफिकेशन करा रखा है उनके प्रति सकारात्मक भाव दिखा सकें। टायमैट का कहना है कि ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जो लोग साई-फाई फिल्मों में दिखने वालों की तरह बॉडी मॉडिफिकेशन करवाते हैं वो लूजर और मंदबुद्धि वाले हैं। पहले मैं एक आम आदमी की तरह देश के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक बैंकिंग वाइस प्रेसिडेंट था। टायमैट ने आगे कहा कि मैं लोगों को बस यह बताना चाहता हूं कि मॉडिफायड लोग भी बुद्धिमान, दयालु, प्यार करने वाले लोग होते हैं। सिर्फ इसलिए कि मेरे कान निकाले गए हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि मेरे पास दिमाग नहीं है। टायमैट ने बताया कि जब वह पांच साल के थे तो उनके सौतेले पिता ने शारीरिक और मौखिक रूप से मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। और उनके माता-पिता ने रात के वक्त दक्षिणी टेक्सास के घने जंगलों में छोड़ दिया। जहां खतरनाक रैटलस्नेक रहते हैं। और जब उनके माता-पिता ने कार के बाहर फेंक दिया तो उन्होंने एक विषैले रैटलर को अपना माता-पिता माना। पहली बार उन्होंने साल 1997 में बॉडी मॉडिफिकेशन करवाया और अपने सिर पर दो सिंग लगवाए थे, जिसमें 330 पाउंड (लगभग 29 हज़ार रुपये) खर्च हुए थे। टायमैट ने बताया कि पहले बॉडी मॉडिफिकेशन के बाद वो दुनिया के पांचवें व्यक्ति बन गए, जिनके सिर पर सींग थी। बॉडी मॉडिफिकेशन की शुरुआत शौक से हुई थी, लेकिन बाद में वह उनके जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया। टायमैट ने पहले एक महिला के रूप में मॉडिफिकेशन करवाया, उसके बाद वो एक मानव ड्रैगन के रूप में सामने आए। अब टायमैट को लोग 'ड्रैगन लेडी' के नाम से जानते हैं। looks like a dragon..///..this-person-looks-like-a-dragon-got-cut-from-the-middle-to-the-tongue-318381
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^