16-Sep-2021 03:17 PM
2952
सोशल मीडिया पर खूबसूरत जानवरों की तस्वीरें काफी पोस्ट की जाती हैं, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। मलेशिया की ऐसी ही एक बकरी की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। मलेशिया के पेराक राज्य के एक फार्म में रह रही सनेन प्रजाति की बकरी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। महीने की इस बकरी की तस्वीर लाइवस्टॉक फर्म के मालिक ने फर्म के फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी। तस्वीर पोस्ट होने के साथ ही इस खूबसूरत बकरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया था। लोग इस बकरी की तुलना कोरियन पॉप स्टॉर से करने लगे। फर्म के मालिक 21 वर्षीय अहमद एम फदजिर का कहना है कि रोमोस नाम की इस बकरी को फोटो क्लिक करवाना काफी पसंद है। वह कैमरा देखते ही पोज देना शुरू कर देती है।स्माइल और बाल बनाते हैं इसे अलग
अहमद का कहना है कि जब उन्होंने फोटो पोस्ट की थी, तब उन्हें इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा पसंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास इस प्रजाति की 17 से अधिक बकरियां हैं, पर रोमोस सबसे अलग है। रोमोस के सिर के बाल बेहद खूबसूरत हैं और फोटो क्लिक करते समय उसके चेहरे के भाव ऐसे बदलते हैं जैसे वह मुस्कुरा रही हो। उसकी ये दो बात उसे बाकी बकरियों से अलग बनाती हैं। बकरी के मालिक का कहना है कि सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करने के बाद से कई लोग मुझे रोमोस को बेचने का ऑफर दे चुके हैं, पर मैं उन्हें मना करके इसी प्रजाति की दूसरी बकरियां देने का ऑफर दे देता हूं। अहमद का कहना है कि सनेन प्रजाति की बकरियों को पालना आसान नहीं होता है। उन्हें सही देखभाल और स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता होती है।
goat
photo..///..this-goat-likes-to-get-the-photo-clicked-317639