20-Feb-2022 11:21 PM
6503
बैंकॉक, 20 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) थाइलैंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 18,953 नए मामले दर्ज किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार को यहां दैनिक मामलों में लगातार पांचवें दिन वृद्धि देखी गई।
थाइलैंड के कोविड-19 कार्य बल, सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिशट्रेशन (सीसीएसए) के अनुसार नए मामले सामने आने के साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.71 मिलियन (लगभग 27 लाख) से ज्यादा हो गई है।
सीसीएसए के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में 30 मौत दर्ज की गईं, जिससे कुल मृतकों की संख्या 22,624 पहुंच गई है। इस दौरान राजधानी बैंकॉक में 2,690 मामले दर्ज किए गए।
सीसीएसए के अनुसार शनिवार तक थाइलैंड में 121.58 मिलियन लोगों को काेविड-19 की वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।...////...