18-Apr-2025 09:48 AM
5604
मुंबई, 18 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने द वायरल फीवर (टीवीएफ) के लिए अपना प्यार जताते हुए बताया है कि अस्पिरेंट्स और पिचर्स उनके ऑल टाइम फेवरेट्स शो में शामिल हैं।द वायरल फीवर आज के दौर के सबसे पसंदीदा कंटेंट बनाने वालों में से एक है। उन्होंने अपने मज़ेदार और दिल से जुड़े शो के ज़रिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। द वायरल फीवर वह नाम है जो दर्शकों की सोच और पसंद को बखूबी समझता है, और शायद यही वजह है कि उनके शो आज की पीढ़ी के पॉप कल्चर का अहम हिस्सा बन चुके हैं।जहां एक तरफ टीवीएफ और उनकी कहानी कहने की स्टाइल को चारों तरफ सराहा गया है, वहीं अर्जुन कपूर भी टीवीएफ और उनके शोज़ की तारीफ करते नज़र आए।अर्जुन कपूर खुद टीवीएफ के बड़े फैन लगते हैं। हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें टीवीएफ एस्पिरेंट्स बेहद पसंद है और वो शो के एक्टर्स से मिल भी चुके हैं। अर्जुन ने कहा, "वो लोग हर वक्त अपनी मार्केटिंग नहीं करते, शायद इसीलिए हमें ये एहसास नहीं होता कि उन्होंने इतने जबरदस्त शोज़ बनाए हैं।"अर्जुन कपूर ने टीवीएफ पिचर्स के लिए भी अपनी पसंद जाहिर की। उन्होंने कहा कि "ये लोग अपनी असली ज़िंदगी के तजुर्बों से कहानियाँ गढ़ते हैं, और शायद यही वजह है कि इनके शोज़ इतने एंटरटेनिंग होते हैं।" अर्जुन ने ये भी कहा कि "जब आपकी पहचान इतनी गहराई से जुड़ी हुई होती है, तो आपकी कहानी में एक अलग ही सच्चाई और असर दिखता है।"ये वाकई में इस बात का सबूत है कि टीवीएफ किस तरह से आम लोगों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। लगातार एक से बढ़कर एक हिट शो देने के बाद, टीवीएफने हाल ही में पंचायत, कोटा फैक्ट्री और गुल्लक जैसी अपनी सबसे पॉपुलर सीरीज की नई इंस्टॉलमेंट्स रिलीज़ कीं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, टीवीएफ ने कई अवॉर्ड शोज़ में भी धूम मचाई और कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए, जिससे ये साफ हो गया कि इंडस्ट्री में उनकी पकड़ अब और भी मज़बूत हो चुकी है।...////...