07-May-2024 08:09 PM
2512
चटगांव 07 मई (संवाददाता) मोहम्द तौहीद हदोय की शानदार अर्धशतकीय (57) की पारी की बदौलत बंगलादेश ने मंगलवार को टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को नौ रन से हरा दिया और इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में (3-0) की अजेय बढ़त बना ली।
166 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर महज 156 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा फराज अकरम ने 34 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, तड़िनाशे मारुमानी (31), जोनाथन कैंपबेल (21), वेलिंग्टन मसाकाट्ज (13), क्लाइव मंडाडे (11), जॉयलार्ड गाम्बी (9), क्रेंग एर्विन (7), त्युक जॉन्गवे (2) और कप्तान सिकंदर रजा ने एक रन का योगदान दिया। ब्लेसिंग मुजराबानी (9) रन बनाकर नाबाद रहे।
बंगलादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा रियाज हुसैन (2), तनवीर हसन, तास्किन अहमद, तनजीब हसन साकिब और महमुदउल्लाह ने क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किया।
बंगलादेश के मोहम्द तौहीद हदोय को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
इससे पहले आज यहां तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेश की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए और जिम्बाब्वे की जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया। बंगलादेश की ओर से मोहम्द तौहीद हदोय के अलावा जाकेर अली सर्वाधिक (44), तांजिद हसन (21), लिटन कुमार दास (12)और कप्तान नजमुल शान्तो (6) रन बनाकर आउट हुये। महमुदउल्लाह (9), रियाद हसन (6) रन बनाकर नाबाद रहे।
जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंह मुजराबानी ने तीन विकेट झटके। वहीं, फराज अकरम और सिंकदर राजा को क्रमशः एक-एक विकेट मिले।...////...