तृणमूल नेता हकीम, मित्रा के घर पर सीबीआई के छापे
08-Oct-2023 09:15 PM 3653
कोलकाता 08 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को दक्षिण कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मंत्री एवं शहर के महापौर फिरहाद हकीम तथा सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक मदन मित्रा के घरों की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने इस खबर ही पुष्टि की। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने राज्यभर की नगरपालिकाओं में अनियमितता को लेकर शहरी विकास एवं नगरपालिका मामलों के मंत्री हकीम से करीब साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अधिकारी श्री हकीम के चेतला स्थित घर और श्री मित्रा के भवानीपुर स्थित आवास पर तलाशी ली। सीबीआई के अधिकारियों ने 14 नगर निकायों में नौकरियों के लिए कथित नकदी के मामले में दम दम, हालिसहर, कचरापारा, कृष्णानगर, न्यू बैरकपुर, ताकी और अन्य स्थानों सहित 10 नगर पालिकाओं के कार्यालयों पर भी छापेमारी की। कलकत्ता उच्च न्यायालय की निगरानी में चल रही सीबीआई जांच के दायरे में निगमों के कई वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी कैबिनेट मंत्री हकीम ने संवाददाताओं से कहा कि यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा,“मैं आग्रह करूंगा कि एजेंसी को अदालत में सबूत पेश करना चाहिए कि उसे तलाशी अभियान के दौरान क्या मिला है।” वहीं, मंत्री की पुत्री प्रियदर्शिनी हकीम ने आरोप लगाया कि साढ़े नौ घंटे तक तलाशी और पूछताछ के दौरान उन्हें मानसिक यातना दी गई। उन्होंने कहा,“एक नागरिक के तौर पर मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं कि उनके पिता किसी भी अनियमितता में शामिल नहीं हैं। यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है।” गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने विभिन्न नगर पालिकाओं में नकदी के लिए कथित नौकरियों की जांच करने का निर्देश सीबीआई को दिया है। इस सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हाल ही में विभिन्न नगर पालिकाओं में भी तलाशी ली थी। जब सीबीआई अधिकारी घर की तलाशी ले रहे थे, तब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने घर को घेर लिया था और अन्य लोगों को अंदर जाने से रोक दिया था। मंत्री की पुत्री प्रियदर्शनी हकीम को केंद्रीय बलों ने घर में प्रवेश करने से रोक दिया था, लेकिन सीबीआई अधिकारियों द्वारा उन्हें पहचानने के बाद अंदर जाने की अनुमति दी गई। उन्हें तीन घरेलू सहायकों के साथ अंदर जाने की अनुमति दी गई है। श्री हकीम के समर्थकों और अनुयायियों को भी फिरहाद हकीम के घर की तलाशी अभियान का विरोध करते देखा गया और केंद्रीय बलों के खिलाफ नारे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि एक अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को उत्तर 24 परगना में राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर की तलाशी ली थी और उनसे लगभग 19 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी अधिकारियों ने कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के घर पर छापा मारा था। तृणमूल नेताओं के घरों समेत कुल 14 ठिकानों की भी तलाशी ली गई। इसी मामले में सीबीआई ने कमरहाटी विधायक मित्रा के घर पर भी छापेमारी की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^