ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
23-Dec-2023 02:50 PM 9334
सागर, 23 दिसंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हीरापुर के पास एक माेटरसायकल के ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के किशनगंज निवासी मुरली खंगार (50) अपनी पत्नी लक्ष्मी रानी (45)और पुत्र गोलू (27) को लेकर कल मोटरसायकल से रामटोरिया स्थित अपनी पुत्री के घर जा रहे थे। इसी दौरान हीरापुर-टीकमगढ़ सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मुरली और गोलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी रानी को उपचार के लिए हीरापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। तभी रास्ते में कर्रापुर के पास उनकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक और सहचालक वाहन को मौके पर छोडकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^