तमीज़ पुदलवन योजना के तहत तमिलनाडु के छात्रों को प्रति माह एक हजार रुपये की सहायता
08-Aug-2024 03:16 PM 2058
चेन्नई, 08 अगस्त (संवाददाता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की एक और प्रमुख एवं अग्रणी 'तमीज़ पुधलवन योजना' का कोयंबटूर में शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6-12 में पढ़ने वाले छात्रों को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जायेगी। यह योजना सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6-12 में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शुरू की गई ‘पुधुमई पेन’ योजना के समान है। तमिल-माध्यम सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले लड़कों को भी द्रविड़ मॉडल द्रमुक सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से लाभ होगा। योजना के तहत कुल 3.28 लाख छात्र लाभान्वित होंगे। इस आशय की घोषणा तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने इस साल फरवरी में बजट में की थी। विधानसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि मूवलुर रामामिर्थम अम्मैयार पुधुमई पेन योजना लड़कियों के नामांकन को बढ़ाने के उद्देश्य को हासिल करने में सफल रही है और अब उच्च शिक्षण संस्थानों में लड़कियों की भागीदारी में क्रांति आ गई है। इसी तर्ज पर, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब और वंचित पृष्ठभूमि के लड़कों को उच्च शिक्षा के उनके सपनों को साकार करने और उन्हें उपलब्धि हासिल करने वालों में बदलने में मदद करने के लिए, आगामी वित्त वर्ष से एक बड़ी योजना ‘तमीज़ पुधलवन’ लागू की जाएगी। इस योजना के तहत छठी से 12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लड़कों को सीधे उनके बैंक खाते में 1,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता उन्हें अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए पाठ्यपुस्तकें, सामान्य ज्ञान की किताबें और पत्रिकाएँ खरीदने में सक्षम बनाएगी। इस महत्वाकांक्षी योजना से तीन लाख से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे और इसे आगामी वर्ष से 360 करोड़ रुपये की लागत से लागू किया जाएगा। इस साल अप्रैल से जुलाई तक इस योजना के तहत 95.61 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसे अब चालू शैक्षणिक वर्ष से सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 6-12 की छात्राओं तक बढ़ा दिया गया है। वर्ष 2022-23 में योजना के तहत कुल 2,09,365 छात्राएं लाभान्वित हुईं और 2023-24 में 64,231 लड़कियों का नामांकन हुआ, जिससे लाभार्थियों की संख्या 2,73,596 हो गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^