04-Nov-2022 09:04 PM
8585
खरगोन 04 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगांव में 26 अक्टूबर को ईधन से भरे टैंकर के पलटने के बाद उसमें हुए विस्फोट के चलते बीती रात दो लोगों के दम तोड़ने के चलते मृतक संख्या 15 हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर के एमवाय अस्पताल में 40 वर्षीय कमलाबाई और 25 वर्षीय राम सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अंजनगांव टैंकर विस्फोट हादसे में अब मृतकों की संख्या 15 हो चुकी है।
अंजनगांव दुर्घटना को लेकर तीन बार विजिट कर चुकी जिला पंचायत खरगोन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्योति शर्मा ने बताया कि शासन की ओर से हर प्रभावित परिवार को हर तरह का सपोर्ट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 परिवारों के 90 सदस्यों में से 25 लोग इस घटना में प्रभावित हुए हैं। इसमें से 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि शेष तीन घायलों का इंदौर के एम वाई अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रभावित का प्रोफाइल बनाया गया है और उसके मुताबिक प्लान करके मदद पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 13 मृतकों के परिजनों को आज 4-4 लाख रुपये की मदद प्रदान कर दी गयी। इसके अलावा घटना के दिन से जन सहयोग के माध्यम से प्रतिदिन डेढ़ सौ लोगों का खाना बनवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखिया विहीन हो गये परिवारों के लिए भी अलग से योजना बनाई जा रही है। उनके बच्चों की शिक्षा उचित ढंग से हो पाए इसके इंतजाम किए जा रहे हैं।
एसडीएम खरगोन ओम नारायण सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने हाल ही के दौरे में एक महिला के जले चेहरे के इलाज के निर्देश दिए गए और उसे खरगोन स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि घटना में उस महिला ने अपना पति और ससुर खो दिया है। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि उसको शासन से मिलने वाली प्रत्येक योजना का लाभ मिले। उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम 5 परिवारों ने अपना मुखिया खो दिया है।
भगवानपुरा के तहसीलदार मुकेश मचार ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को इंदौर भेजा गया था जबकि छह घायलों को खरगोन के जिला अस्पताल में उपचारित किया गया था। जिला कलेक्टर के निर्देश पर तीन और घायल खरगोन के जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती समस्त घायल उपचारित होकर घर लौट गए हैं।
जयस के संरक्षक तथा धार जिले के मनावर के विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कल अंजनगांव पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की थी और शासन पर आरोप लगाया था कि वह घटना और प्रभावितों के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रु और घायलों को 5-5 लाख रु देने की मांग भी की थी।
उधर बीपीसीएल की रिपोर्ट में बताया गया है कि टैंकर चालक ने अनधिकृत मार्ग का उपयोग किया और करीब 90 डिग्री के मोड़ पर उसका नियंत्रण वाहन से हट गया और टैंकर पलट गया। ग्रामीणों ने मना करने के बावजूद टैंकर से छलक रहे इंधन को भरने का प्रयास किया और किसी कारणवश उसमें आग लग गई, और कुछ देर बाद विस्फोट होने से कई लोग प्रभावित हो गए। टैंकर चालक में बिस्टान थाने पर जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था।...////...