12-Sep-2024 08:23 PM
8924
नयी दिल्ली 12 सितंबर (संवाददाता) टाटा पावर रिन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आज टाटा मोटर्स के साथ एक करार किया जिसके तहत मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों (ई सीबी) के लिए 200 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
यह कदम दोनों कंपनियों की कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यातायात के स्थायी समाधान प्रदान करने की मौजूदा साझेदारी में छोटे इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस पहल के तहत, टाटा मोटर्स और टाटा पावर मिलकर टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन मालिकों को चार्जिंग के लिए विशेष टैरिफ प्रदान करेंगी, जिससे उनका परिचालन खर्च कम होगा और उन्हें अधिक लाभ मिलेगा।
देश में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के यूजर्स को जल्द ही रणनीतिक स्थानों पर लगभग 1000 फास्ट चार्जर्स का फायदा मिलेगा, क्योंकि चार्जिंग नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है।...////...