टाटा पावर ने शुरू किया किफायती रूफटॉप सौर समाधान
18-Jun-2025 11:32 AM 4353
नई दिल्ली, 18 जून (संवाददाता) विद्युत क्षेत्र की निजी कंपनी टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने ‘घर घर सोलर’ पहल के तहत हर घर तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने के उद्देश्य से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में देश के सबसे सस्ते और सुलभ रूफटॉप सौर समाधान की शुरुआत की है। कंपनी ने बुधवार को यहां बयान जारी कर बताया कि इस योजना के तहत ओडिशा के निवासी अब मात्र 2,499 रुपये की न्यूनतम अग्रिम राशि देकर एक किलोवाट क्षमता की सौर प्रणाली अपने घर पर स्थापित कर सकते हैं। दो किलोवाट के लिए 4,999 रुपये और तीन किलोवाट के लिए 7,999 रुपये की प्रारंभिक लागत रखी गई है। टीपीआरईएल की यह पहल केंद्र सरकार की 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' और राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी योजनाओं के साथ मिलकर उपभोक्ताओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है। केंद्र सरकार तीन किलोवाट तक की प्रणाली पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। साथ ही राज्य सरकार एक किलोवाट पर 25,000 रुपये, दो किलोवाट पर 50,000 रुपये और तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 60,000 रुपये तक की अतिरिक्त सब्सिडी दे रही है। इन योजनाओं से कुल स्थापना लागत का एक बड़ा हिस्सा सब्सिडी के रूप में कवर हो जाता है, जिससे आम नागरिकों के लिए सौर ऊर्जा अपनाना पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^