14-Jul-2025 09:22 PM
6714
जयपुर, 14 जुलाई (संवाददाता) टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने राजस्थान में ‘घर-घर सोलर’ के अपने प्रमुख अभियान की सोमवार को राजधानी जयपुर में शुरूआत की।
टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक डा प्रवीर सिन्हा ने “घर घर सोलर, टाटा पावर के संग” सोलर रुपटॉप पहला का अनावरण किया। इस अवसर पर डा सिन्हा मीडिया को बताया कि इस पहल का उद्देश्य विश्वसनीय सेवा देने वाले, उच्च-गुणवत्तापूर्ण, किफ़ायती और आसानी से उपलब्ध होने वाले सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करके आवासीय रूफटॉप सौर ऊर्जा को अपनाने में तेज़ी लाना है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने अभियान के तहत राजस्थान में दस लाख घरों में रुफटॉप सौर ऊर्जा लगाने का लक्ष्य रखा हैं और रूफटॉप सौर ऊर्जा को अपनाने में तेज़ी लाने के लिए राजस्थान की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। टीपीआरईएल और राजस्थान की तीन डिस्कॉम कंपनियों: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीवीवीएनएल) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। शुरू में यह पहल जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर जैसे प्रमुख शहरों पर केंद्रित होगी और फिर पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा।...////...