टाइम आउट करार दिये गये टॉम ओ'कॉनेल को मोहम्मद मिथुन ने बुलाया वापस
01-Jan-2025 06:31 PM 5524
ढाका 01 जनवरी (संवाददाता) खुलना टाइगर्स के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने एक नाटकीयक्रम में बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के तीसरे मैच के दौरान चटगाँव किंग्स के टाइम आउट करार दिये टॉम ओ'कॉनेल को खेलनेे के लिए वापस बुलाया। मंगलवार को खेले गये इस मुकाबले में चटगाँव किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ओ'कॉनेल निर्धारित तीन मिनट पूरे होने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान में आये। क्षेत्ररक्षण कर रहे कप्तान मेहदी अपने कई साथियों के साथ अंपायर के पास देरी के बारे में पूछने गए। ऐसे में अंपायर रवींद्र विमलसिरी और तनवीर अहमद ने ओ'कॉनेल को डगआउट करार दिया। जैसे ही ओ'कॉनेल पवेलियन की ओर वापस जाने लगे तो मेहदी ने उन्हें वापस बुला लिया। हालांकि वह जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। उन्हें सातवें ओवर में मोहम्मद नवाज ने मेहदी के हाथों कैच आउट कराया। चटगांव किंग्स के कप्तान मोहम्मद मिथुन ने मेहदी की इस फैसले के लिए प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मेहदी ने शानदार काम किया। उन्होंने दिखाया कि उनका दिल बड़ा है। क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के लिए अपील करना नियमों के भीतर है। ओ'कॉनेल को क्रीज पर वापस आने देने के लिए मिराज को श्रेय जाता है।” उन्होंने कहा, “बल्लेबाज को क्रीज पर देर से नहीं आना चाहिए,विशेषकर टी-20 में। वह तैयार होने में थोड़ा देर कर गया। शायद वह तैयार होने के दौरान थोड़ा आराम कर रहा था, शायद उसे एहसास नहीं हुआ कि हम इतनी जल्दी विकेट खो देंगे। यही वजह है कि वह देर से आया। और कुछ नहीं।” यह मैच खुलना ने चटगांव को 37 रनों से हरा दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^