06-Jun-2023 06:26 PM
7765
नयी दिल्ली, 06 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पति फहद अहमद के साथ मंगलवार को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। स्वरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का एक साथ जवाब मिल जाता है! धन्य, कृतज्ञ, उत्साहित हो जाती हूं, क्योंकि हम एक नयी दुनिया में कदम रख रहे हैं! ” अभिनेत्री ने फहद के साथ खुशनुमा तस्वीरें भी साझा कीं। स्वरा ने इस मौके पर पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी थी और अपना ‘बेबी बंप’ फ्लॉन्ट कर रहीं थी।उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री स्वरा और अभिनेता फहद ने 16 फरवरी को अपनी शादी की घोषणा की थी। इस जोड़े ने छह जनवरी, 2023 को एक अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था। स्वरा आखिरी बार 'जहां चार यार' फिल्म में नजर आई थीं। वह अगली बार 'मिसेज फलानी' फिल्म में नजर आएंगी।...////...