26-Jun-2025 09:14 PM
5251
गाजियाबाद, 26 जून (संवाददाता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जिस गाजियाबाद के नाम पर कभी अपराध और गैंगवार की फिल्में बनती थीं। आज वह गाजियाबाद विकास, स्वच्छता व सुव्यवस्था का मॉडल बनकर उभर रहा है।
उन्होने यहां पत्रकारों से कहा कि दुनिया की 50 और प्रदेश की पहली स्वच्छ सिटी के रूप में गाजियाबाद का नाम आ रहा है। दस वर्ष पहले कोई सोचता नहीं था कि जिला 12 लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा और देश की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद से होकर जाएगी, लेकिन आज यह सब कुछ हो गया। आज गाजियाबाद के पास रैपिड रेल, 12लेन हाईवे, मेट्रो, एयरपोर्ट भी है।...////...