16-Jan-2024 09:05 PM
7905
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (संवाददाता) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को यहाँ रोहिणी स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में आयोजित भव्य सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए और कहा कि सुंदरकांड पाठ से सबकी तरक्की होगी, सबको सुख-शांति मिलेगी।
श्री केजरीवाल ने सुंदरकांड पाठ के समापन के उपरांत कहा, “रोहिणी मंदिर में आयोजित श्री सुंदरकाण्ड पाठ में प्रभु की आराधना के लिए धर्मपत्नी के साथ सम्मिलित हुआ। सबकी तरक्की और सुरक्षा के लिए प्रभु श्री हनुमान और प्रभु श्रीराम से प्रार्थना किया कि सभी के घर में खूब बरकत दें, सभी को स्वस्थ्य रखें और दिल्लीवालों को खूब खुश रखें और हमारे देश को खूब तरक्की दें। हमारा संकल्प है कि हर महीने के पहले मंगलवार को दिल्ली में जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ करवाया करेंगे। इससे सबकी तरक्की होगी और सबको सुख-शांति मिलेगी। पूरी दिल्ली में अच्छी तरंगें होंगी।...////...