सुमित सूरी की दुल्हनिया बनीं सुरभि ज्योति
28-Oct-2024 12:24 PM 5404
मुंबई , 28 अक्टूबर (संवाददाता) टीवी की जानीमानी अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी कर ली है।‘कुबूल है’ और ‘नागिन ’ जैसे सीरियल्स से घर-घर में पहचान बनाने वाली सुरभि ज्योति, लंबे समय से सुमित सूरी को डेट कर रही थीं। सुरभि ने 27 अक्टूबर को सुमित सूरी के साथ सात फेरे लिए हैं। सुमित एक अभिनेता और निर्माता हैं जो ऋषिकेश से हैं। उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया है और बॉलीवुड में अपनी शुरुआत गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म वार्निंग से की थी। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के सीजन 4 में एक प्रतियोगी के रूप में भी भाग लिया था।उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट स्थित आहाना रिज़ॉर्ट में सुरिभ और सुमित की शादी हुयी।सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया है।सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि सुरभि ने ब्राइडल के लिए लाल और पीले रंग के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना था। हाथ में कलीरे, लाल चूड़ा, बड़ा मांग टीका, हैवी नेकलेस और नथ में एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में बेहद ही प्यारी लगीं। वहीं, दूल्हे के जोड़े में सुमित ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनीं थी। फोटोज को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा है,शुभ विवाह। 27-10-2024। सुरभि ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट की कुछ मनमोहक तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जो आहाना रिज़ॉर्ट में प्रकृति की गोद में ली गई थीं। तस्वीरों में जोड़े ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे और प्यारे पोज़ देते नजर आए। पोस्ट में सुरभि ने लिखा, “ये जड़ें गहरी हैं, इनमें धूप और बारिश, धैर्य और गरिमा की कहानियाँ समाई हैं। सुमित और मैंने अपनी यात्रा यहीं शुरू करने का फैसला किया, प्रकृति की इस पवित्र छत्रछाया के नीचे, उन पेड़ों को सम्मान देते हुए जो ऊंचे खड़े हैं और उन पांच तत्वों को मानते हुए जो हमें संपूर्ण बनाए रखते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^