21-Sep-2023 11:03 PM
3885
नई दिल्ली, 21 सितंबर (संवाददाता) गत चैंपियन सेंट पैट्रिक हाई स्कूल, झारखंड समेत नौ राज्यों और बांग्लादेश की टीमों ने यहां सुब्रतो कप में गुरुवार को अपने अपने मुकाबले जीत कर लय को बरकरार रखा।
झारखंड के अलावा वीएचएसएस,केरल, सैडेन सेकेंडरी स्कूल,मेघालय, आनंद पूर्ण स्कूल ऑफ साइंस, मणिपुर, जीएसएसएस अलखपुरा,हरियाणा, त्रिपुरा स्पोर्ट्स स्कूल, त्रिपुरा, आइजोल (एनसीसी),लोहित डिकरोंग एचएसएस, असम, गर्वमेंट सेकेंडरी स्कूल,अरुणाचल प्रदेश और बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान, बांग्लादेश ने यहां विभिन्न स्थानों पर खेले गए सुब्रतो कप जूनियर गर्ल्स (अंडर 17) इंटर स्कूल इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण मैचों में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।...////...