स्त्री 2 से चिंटू की दुल्हनिया की तुलना किये जाने पर खुश हैं प्रदीप पांडेय चिंटू
21-Sep-2024 01:41 PM 2821
मुंबई, 21 सितंबर (संवाददाता) भोजपुरी फिल्मों के युवा सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू अपनी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया की तुलना ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म स्त्री 2 से किये जाने पर बेहद खुश हैं।प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया रिलीज हो गयी है। इस फ़िल्म में जबरदस्त हॉरर कॉमेडी देखने को मिल रही है। प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने बताया कि जब एक बेहतरीन फ़िल्म बनती है तो इससे सबको फायदा होता है , हमने एक खूबसूरत फ़िल्म दर्शकों के मिजाज को ध्यान में रखते हुए बनाई है जो उनकी अपेक्षाओँ पर खरी उतर रही है ऐसे में पूरी टीम का उत्साह चरम पर है । लोग अभी तक सिर्फ हिंदी फिल्मों को ही बेहतरीन बताते थे जबकि हमारी फ़िल्म देखने के बाद ऐसे दर्शकों ने भी खूबसूरत प्रतिक्रियाओं से हमारा उत्साहवर्धन किया है। यह हमारे लिए गौरवशाली पल है कि हिंदी की एक सुपरहिट फिल्म स्त्री 2 से हमारी तुलना हो रही है । हम भविष्य में भी ऐसी बेहतरीन फिल्में बनाने पर जोर देंगे । जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता मुकेश जवाहिर चौहान है, वहीं सह निर्माता राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, देव सिंह, प्रमोद माउथो , राम सुजान सिंह, मनोज द्विवेदी, महेश आचार्या, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, रश्मि शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्णा कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष कुमार, अंकित चौहान हैं। फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया में लिखे छोटू यादव के गीतों को संगीत से छोटे बाबा ने सजाया है,जिनपर नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य की तिकड़ी ने किया है। फ़िल्म की कथा, पटकथा और संवाद वीरू ठाकुर ने लिखे हैं। वहीं फ़िल्म के निर्देशक चंदन सिंह हैं। चिंटू की दुल्हनिया की सिनेमेटोग्राफी समीर सैय्यद ने की है और फ़िल्म में मारधाड़ दिलीप यादव का है,ई .पी .सरोज मिश्रा हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^