02-Dec-2024 08:35 PM
8723
बेंगलुरु, 02 दिसंबर (संवाददाता) प्रमुख जीनोमिक्स और बायोइनफॉरमैटिक्स कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने कई तरह के कैंसरों का जल्द पता लगाने के लिए एक नए रक्त आधारित टेस्ट की शुरूआत की है। कैंसरस्पॉट नाम का यह टेस्ट, कैंसर ट्यूमर डीएनए की पहचान करने के लिए विश्व स्तर पर स्वीकृत मिथाइलेशन प्रोफाइलिंग तकनीक का उपयोग करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि कैंसरस्पॉट एक ब्लड बेस्ड टेस्ट है। रक्त में कैंसर के डीएनए मिथाइलेशन सिग्नेचर की पहचान करने के लिए यह जीनोम सिक्वेंसिंग और खास विश्लेषण प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है। यह टेस्ट नियमित कैंसर जांच का एक सरल और सुविधाजनक विकल्प है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की सदस्य ईशा अंबानी पीरामल ने कहा, “ रिलायंस मानवता की सेवा और चिकित्सा के भविष्य को नया आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। कैंसर भारत में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन रहा है। यह रोगियों, परिवारों और समुदायों पर भारी वित्तीय, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक बोझ है। स्ट्रैंड का नया कैंसर पहचान टेस्ट, एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा समाधान है। हम स्वास्थ्य-सेवा और भारत के साथ-साथ दुनिया के बाकी हिस्सों में जीवन को बेहतर बनाने में जीनोमिक्स की ताकत का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिलायंस की हर पहल में उसका विज़न 'वी केयर' दिखाई देता है।...////...