कर्मचारी चयन अयोग कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल 2020 टीयर-1 का रिजल्ट इस महीने के अंत तक किया जा सकता है जारी
16-Nov-2021 11:02 AM 8474
कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल 2020 टीयर-1 परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है। आयोग सीएचएसएल 2020 और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर-2 के परीक्षा परिणाम नवंबर अंत तक जारी करने की तैयारी में है। सीएचएसएल टीयर 1 का परिणाम जारी किए जाने के बाद सफल अभ्यर्थियों के लि टीयर-2 की परीक्षा डेट भी घोषित की जा सकती है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन के अनुसार के कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (SSC Plus 2 Level) परीक्षा के तहत लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06-11-2020 से 15-12-2020 तक मांगे गए थे। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथि 17 नवंबर और चालान से आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि 19 दिसंबर 2020 तय थी। एसएससी सीएचएसएल 2020 परीक्षा के लिए 18 से 27 वर्ष तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे। ssc result..///..staff-selection-commission-combined-higher-secondary-level-2020-tier-1-result-can-be-released-by-the-end-of-this-month-328393
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^