मुंबई, 19 मार्च (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता सूर्या की आने वाली फिल्म 'कंगुवा' का टीजर रिलीज हो गया है।सूर्या इन दिनो अपनी आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल और दिशा पाटनी की भी अहम भूमिका है।कंगुवा का टीजर रिलीज हो गया है।टीजर में सूर्या और बॉबी देओल एक दम से अलग और खूंखार अंदाज में दिख रहे हैं। फिल्म कंगुवा' का निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया है। सूर्या ने फिल्म कंगुवा के टीजर का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए लिखा, 'कांगुवा दोस्तों की एक झलक।...////...