सूडान: हमले में 12 से अधिक लोगों की मौत
10-Sep-2023 11:09 PM 5451
खार्तूम,10 सितम्बर (संवाददाता) सूडान की राजधानी खार्तूम के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में रविवार को विस्फोटक हथियारों से किए गए हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं। मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) ने इसे “नरसंहार” बताते हुए कहा कि हमले में 60 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रविवार को एक सैन्य विमान ने दक्षिणी खार्तूम के क्यूरो बाजार पर बमबारी की। उल्लेखनीय है कि यहां प्रतिद्वंद्वी सैन्य गुट अप्रैल से ही संघर्षरत है। एमएसएफ की आपातकालीन समन्वयक मैरी बर्टन ने रविवार को कहा कि खार्तूम “लगभग छह महीने से युद्ध में है”। उन्होंने सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा, “लेकिन फिर भी, बशीर अस्पताल के स्वयंसेवक और चिकित्सा कर्मी रविवार को शहर में आई भयावहता से स्तब्ध और अचंभित हैं।” एमएसएफ ने कहा कि “विस्फोटक हथियार” बाजार में आ गए हैं और “अकल्पनीय पीड़ा और जानमाल के नुकसान के एक और दिन” में हवाई हमले और गोलाबारी जारी रही। एमएसएफ ने कहा, “हम उन लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिनके शरीर के अंग विस्फोट से उड़ गए हैं। यह एक नरसंहार है।” सूडान अप्रैल में सेना प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के कमांडर जनरल मोहम्मद हमदान डागालो के बीच मतभेद के बाद गृहयुद्ध में फंस गया है। लगभग 50 लाख लोग अपना घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं और हजारों लोग मारे गए हैं। खार्तूम और दारफुर का पश्चिमी क्षेत्र संघर्ष से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। आरएसएफ खार्तूम और आसपास के शहरों ओमडुरमन और बहरी के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखता है। जबकि सेना ने शहरों पर नियंत्रण पाने के लिए बार-बार हवाई हमले किए हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगभग एक सप्ताह पहले एक हवाई हमले में दो बच्चों सहित कम से कम 20 लोग मारे गए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^