सोनी सब के ‘वंशज’ के सेट पर, प्रशंसकों ने माहिर और अंजलि को उनके स्केच से खुश कर दिया
20-Jun-2024 01:36 PM 3655
मुंबई, जून (संवाददाता) सोनी सब के ‘वंशज’ के सेट पर, प्रशंसकों ने माहिर और अंजलि को उनके स्केच से खुश कर दिया।सोनी सब का वंशज ऐसा शो है, जो महाजन परिवार परिवार के भीतर के उग्र संघर्षों पर प्रकाश डालता है, जिसके केंद्र में विरासत के मानदंड हैं। शो की कहानी युविका (अंजलि तत्रारी) के जीवन पर आधारित है, जो महाजन साम्राज्य के नेतृत्व की लड़ाई में अपने चचेरे भाई डीजे उर्फ ​​​​दिग्विजय महाजन (माहिर पांधी) के खिलाफ खड़ी है।माहिर और अंजलि को उस समय सुखद सरप्राइज़ मिला जब उनके यंग फैंस उनसे मिलने आए। ये युवा फैंस न केवल अपने पसंदीदा किरदार से मिलने के लिए उत्साहित थे, बल्कि उन्होंने उन्हें उनके खूबसूरत पोर्ट्रेट भी गिफ्ट किए, जो उन्होंने उनके लिए बनाए थे। जबकि फैंस थोड़े नर्वस होकर उनके पास पहुंचे, लेकिन कलाकारों माहिर और अंजलि ने गर्मजोशी से उनका साथ किया। उन्होंने यह सुबह बातचीत करने, ऑटोग्राफ देने और प्यारी सेल्फी खींचने में बिताई, और वे प्रत्येक स्केच में दिखने वाली प्यारी मेहनत से गहराई से प्रभावित हुए।दिग्विजय महाजन की भूमिका निभाने वाले माहिर पांधी ने कहा, जब ये युवा फैंस सेट पर हमसे मिलने आए तो उनके चेहरे पर उत्साह और खुशी देखना वाकई दिल छू लेने वाला अनुभव था। मेरे किरदार पर बनाए गए उनके स्केच को देखकर बहुत अच्छा लगा। यह हैरानी की बात है कि खलनायक होने के बावजूद डीजे को इतने सारे लोग पसंद करते हैं। मुझे सोशल मीडिया पर लोगों से बहुत सारे फैन आर्ट मिलते हैं, लेकिन हाथ से बने स्केच को देखना वाकई भावनात्मक था। ऐसे पल हमें हमारे काम के दूरगामी प्रभाव की याद दिलाते हैं। यह दमदार तरीके से याद दिलाता है कि हम अपनी भूमिकाओं के लिए जो भी मेहनत करते हैं, वह सिर्फ स्क्रीन के लिए नहीं होती है बल्कि हमारी कल्पना से परे जाते हुए ज़िंदगियों को छूती है। ये अनुभव ही इस सफर को वाकई सार्थक बनाते हैं।युविका महाजन की भूमिका निभाने वाली अंजलि तत्रारी ने कहा, जब युवा फैंस सेट पर मुझसे और माहिर से मिलने आए तो उनके चेहरे पर चमक देखने का अनुभव अद्भुत और सुंदर था। फैंस का आपको यह बताना कि वे गर्मियों की छुट्टियों में अपने नाना-नानी के घर जाने के बजाय विशेष रूप से हमारे किरदारों का स्केच बनाने के लिए ड्राइंग क्लासेस में शामिल हुए, कलाकार के रूप में हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है। मैं हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी क्योंकि मुझे एक्टिंग का जुनून था लेकिन हर उम्र के अनजान लोगों से इतना निस्वार्थ प्यार और आशीर्वाद मिलना बहुत प्रेरणादायक है। जब भी ऐसा कुछ होता है, तो आपको ऐसा महसूस होता है कि इस भूमिका के लिए आपने जो मेहनत की थी, वह सफल हो गई। मैं इन पलों के लिए जीती हूं।वंशज, हर सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे और रात 10 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^