सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया’ में पुलिस ऑफिसर के वेश में नजर आयेंगे सुमित राघवन
13-Jan-2025 03:01 PM 8833
मुंबई, 13 जनवरी (संवाददाता) सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' के आगामी एपिसोड में राजेश वागले की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुमित राघवन पुलिस ऑफिसर के वेश में नजर आयेंगे।सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' मध्यवर्गीय वागले परिवार के दैनिक संघर्षों और जीत को दर्शाता है। आगामी एपिसोड में वागले परिवार में एक चौंकाने वाला मोड़ आता है, जब विद्या (सुनकन्या सुर्वे) और मनोज (विपुल देशपांडे) के जुड़वां बच्चों का अपहरण कर लिया जाता है। परिवार उनकी तलाश में जुट जाता है और यह उन्हें सीसीटीवी फुटेज तक लेकर जाती है, जिसमें एक रहस्यमय महिला मुन्नी किडनैपर के तौर पर नजर आती है। राजेश वागले आगे बढ़कर मामले को अपने हाथ में लेता है। पुलिस के साथ और इंस्पेक्टर के वेश में वह बच्चों को बचाने के लिए मुन्नी के अड्डे पर जाता है। आगामी कहानी दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी, और वे यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि क्या राजेश अपराधियों को चकमा देकर जुड़वां बच्चों को सुरक्षित घर ला पाएगा?राजेश वागले की भूमिका निभाने वाले सुमित राघवन ने कहा, राजेश के रूप में पुलिस इंस्पेक्टर की पोशाक में कदम रखना एक असामान्य और रोमांचक मोड़ था। साथ ही, यह एक भावनात्मक क्षण था क्योंकि राजेश एक पिता की पीड़ा का अनुभव करता है। खुद एक पिता होने के नाते वह अपने भाई के दर्द को महसूस करता है और अपनी भतीजी और भतीजे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो हम अपने प्रियजनों के लिए करते हैं, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक उन भावनाओं और तीव्रता से जुड़ेंगे जिन्हें हमने चित्रित करने की कोशिश की है। वागले की दुनिया ,नई पीढ़ी नए किस्से सोनी सब पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^