17-Feb-2022 08:55 PM
4400
मुंबई 17 फरवरी (AGENCY) रूस-यूक्रेन तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से समर्थन पाकर आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 621 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 407 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.46 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1895.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.99 प्रतिशत की तेजी लेकर 1888.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह इस दौरान चांदी हाजिर 0.93 प्रतिशत उछलकर 23.76 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में देखा गया। इस दौरान सोना 621 रुपये चढ़कर 50239 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 596 रुपये तेज होकर 50134 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इस दौरान चांदी 407 रुपये चमककर 63706 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 403 रुपये महंगी होकर 63864 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विश्लेषकों के अनुसार, रूस समर्थित अलगाववादियों के यूक्रेन की सेना पर गोलीबारी करने के आरोप से दोनों देशों के बीच का तनाव फिलहाल कम न होने के संकेत से निवेशकों ने शेयर बाजार से पैसे निकालकर कीमती धातुओं में निवेश को सुरक्षित माना। इससे वैश्विक बाजार में सोना आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी दिख रहा है।...////...