कुछ ऐसा होगा पटना मेट्रो का लोगो
05-Oct-2021 11:39 AM 2734
पटना |पटना मेट्रो के लोगो के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। मेट्रो लोगो के लिए बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, मुंबई समेत देश भर से करीब 7500 डिजाइन आई हैं, जिनकी स्क्रीनिंग का काम अभी किया जा रहा है। इसमें करीब दो हजार डिजाइन सिर्फ पटना के लोगों द्वारा भेजी गई हैं। बड़ी संख्या में डिजाइन के आवेदन आने से अंतिम चयन में काफी समय लग रहा है। उम्मीद है कि दिवाली या मध्य नवंबर तक पटना मेट्रो का लोगो फाइनल हो जाएगा। पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी) ने लोगो डिजाइन प्रतियोगिता के तहत आठ से 23 जुलाई तक आवेदन मांगे थे। आवेदनों को कई स्‍तर पर परख रही टीम डिजाइन की स्क्रीनिंग के लिए मेट्रो अधिकारियों के साथ पटना निफ्ट और कला एवं शिल्प विश्वविद्यालय के सदस्यों की पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। यह टीम आवेदनों को कई स्तरों पर परख रही है। अंतिम रूप से तीन लोगो का चयन किया जाएगा जिसमें से एक पटना मेट्रो का लोगो बनेगा। जिस प्रतिभागी के बनाए लोगो का चयन होगा, उसे प्रथम विजेता के तौर पर 50 हजार का नकद पुरस्कार भी मिलेगा। इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने को 25 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रुपये दिए जाएंगे। पटना मेट्रो लोगो का मानक न्यूनतम 4 इंच गुणा 4 इंच के आकार का रखा गया है। लोगो के डिजाइन में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि वह पटना का प्रतिनिधित्व करने वाला हो। इसके अलावा दूसरे शहरों के मेट्रो लोगो से अलग भी हो। सबसे अहम बात कि लोगो यातायात के क्षेत्र में होने वाले क्रांतिकारी बदलाव की झलक दिखलाने वाला होना चाहिए। लोगो को डिजाइन की मौलिकता, रचनात्मकता, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी और दृश्य प्रभाव के आधार पर चुना जाएगा। Patna Metro..///..something-like-this-will-be-the-logo-of-patna-metro-321519
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^