17-Apr-2022 11:26 PM
4671
जयपुर, 17 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोडाला एलिवेटेड रोड़ परियोजना का करीब 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और अब शीघ्र इस जनता को समर्पित किया जाएगा।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) आयुक्त रवि जैन ने आज शाम सोडाला एलिवेटेड रोड का दौरा कर यह बात कही। श्री जैन ने बताया कि परियोजना का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वर्तमान में जेडीए प्रोजेक्ट कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है। गत तीन माह में प्रीकास्ट सेगमेन्ट बनाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 113 स्पान में से 102 स्पान लांन्च किये जा चुके हैं एवं कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया कि परियोजना का कार्य आगामी मई में पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया यातायात दबाव कम करने एवं यातायात के सुचारू आवागमन के लिए सोडाला एलिवेटेड रोड़ प्रोजेक्ट जेडीए के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है।
इस परियोजना का जयपुर शहर के वी.वी.आई.पी. एरिया के मध्य होने के कारण वी.आई.पी. मूवमेन्ट, रैलियां, विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के जयपुर आगमन के दौरान सुरक्षा कारणों से कार्य में व्यवधान, यातायात पुलिस द्वारा कार्य संचालन में अत्यधिक बंधन, वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण कार्य के दौरान वर्तमान ट्रेफिक का संचालन आदि है। कार्य निष्पादन के दौरान इसे कोविड महामारी की दो लहरों से गुजरना पडा।...////...