10-May-2022 08:58 PM
8382
सिरसा, 10 मई (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सिरसा इकाई की ओर से आगामी 29 मई को एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा ।
इस जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे। इस सिलसिले में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक हुई, जिसमें जनसभा से संबोधित करने की रूपरेखा बनाई गई। भाजपा के जिला प्रभारी अमरपाल सिंह राणा बैठक में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए।
श्री राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे हैं जिनके लिए समूचा प्रदेश उनका परिवार है। उन्तीस मई को सिरसा में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी, जिसमें पांचों विधानसभाओं से लोग जुटेंगे। विकास कार्यों पर चर्चा होगी और अन्य परियोजनाओं की सौगात सिरसा जिलावासियों को मिलेगी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व राजनीतिक सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपडा, जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र आर्य, जिला महामंत्री अमन चोपडा, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, पूर्व चेयरपर्सन रेणू शर्मा, वरिष्ठ नेता गुरदेव राही, श्याम बजाज, प्रदीप रातुसरिया, देवकुमार शर्मा और अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।...////...