सिन्हा ने दी वैशाखी की बधाई
12-Apr-2025 11:00 PM 6865
जम्मू, 12 अप्रैल (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को बैसाखी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। बैशाखी 13 अप्रैल यानी रविवार को देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी। श्री सिन्हा ने अपने संदेश में कहा, “बैसाखी के पावन अवसर पर मैं सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह 'अन्नदाता' किसानों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करने और राष्ट्र की प्रगति में उनके अमूल्य योगदान का सम्मान करने का एक पवित्र अवसर है। बैसाखी का गहरा ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व है, जो दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना का प्रतीक है। इस पवित्र दिन पर, आइए हम गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा बताए गए निस्वार्थ सेवा, धार्मिकता, साहस, एकता, समानता और भक्ति के सिद्धांतों को बनाए रखने का संकल्प लें। इस वर्ष बैसाखी सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशी लाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^