सिग्नेचर, गोल हंटर्स की जीत
27-May-2023 07:06 PM 2031
नयी दिल्ली, 27 मई (संवाददाता) सिग्नेचर फुटबाल क्लब और गोल हंटर्स ने फुटबॉल दिल्ली सी-डिवीजन लीग में क्रमशः एलायंस और 90 मिनट्स एफसी को हराकर पूरे अंक अर्जित किये। सिग्नेचर ने एलायंस को विकास और गौरव के गोलों से 2- 0 से पराजित किया। गोल हंटर्स की 2-1 जीत में आशीष और गौरव चड्ढा के एक-एक गोल का योगदान रहा। पराजित टीम का गोल निश्चय ने जमाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^