04-Aug-2024 07:53 PM
2373
श्रीनगर, 04 अगस्त (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन के मलबे और गिरे पत्थरों को हटाकर अधिकारियों ने आज सुबह से ही सेवा कर्मियों और मशीनों को राजमार्ग को साफ करने के काम में लगा दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क से कीचड़ और पत्थरों को साफ कर दिया और फंसे हुए वाहनों को आज अपराह्न में दोनों तरफ से सड़क पर जाने की अनुमति दी गई।
यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा, “अपराह्न तीन बजे कवछेरवान कंगन इलाके में श्रीनगर-कारगिल मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।” स्थानीय लोगों ने बताया कि कंगन इलाके के कई गांव भी बादल फटने की घटना से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसके कारण सड़कों, घरों और फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। उसने बताया कि कवछेरवान, चेरवा और पडाबल गांवों में बादल फटने की घटना हुई, जिसके कारण भूस्खलन हुआ और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया तथा धान के खेतों, सड़कों, घरों और बिजली को नुकसान पहुंचा है।...////...