29-May-2022 11:08 PM
7381
श्रीनगर, 29 मई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को मुठभेड़ स्थल पर प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी फंसे हुए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, '13 मई को काॅन्स्टेबल रियाज अहमद की हत्या करने वाले आबिद शाह सहित जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादी पुलवामा के गुंडीपोरा इलाके में फंसे हुए हैं।'
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलवामा के गुंडीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की, छिपे हुए आतंकवादियों ने अपने स्वचालित हथियारों से गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।'
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों की टीम अभियान में जुटे हुए हैं। आगे की जानकारी के मिलने की प्रतीक्षा है।...////...