श्री दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी की असफल कोशिश
18-Dec-2021 11:43 PM 5556
अमृतसर,18 दिसंबर (AGENCY) सिख धर्म के अति पवित्र स्थान श्री दरबार साहिब, अमृतसर में शनिवार शाम दीवान के समय एक व्यक्ति द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी की कोशिश की गई है। इस संबंध में कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिन्हें देख कर पता लगता है कि किसी व्यक्ति ने शाम के दीवान के दौरान उस समय यह हरकत की, जब सच्चखंड श्री दरबार साहिब के अंदर आराधना साहिब का पाठ किया जा रहा था। पता चला है कि एक व्यक्ति ने सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान पर लगे जंगले से किसी तरह आगे निकल कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की, लेकिन चौकस सेवकों ने उसे पकड़ लिया। सच्चखंड श्री दरबार साहिब के अंदर बेअदबी की यह पहली घटना है। दोषी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^