22-Dec-2021 05:53 PM
5148
भोपाल, 22 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीनिवास रामानुजन इयंगर की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि श्री रामानुजन महान भारतीय गणितज्ञ थे। उन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। उन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला, फिर भी उन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में गहन योगदान दिए। श्री रामानुजन ने अपनी प्रतिभा और लगन से गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार किए और देश को गौरव भी प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन बचपन से ही विलक्षण प्रतिभावान थे। उन्होंने गणित के 3,884 प्रमेयों का संकलन किया। इनमें से अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध किये जा चुके हैं। उन्होंने गणित के सहज ज्ञान और बीजगणित प्रकलन की अद्वितीय प्रतिभा के बल पर बहुत से मौलिक और अपारम्परिक परिणाम निकाले, जिनसे प्रेरित शोध आज तक हो रहा है।
श्री रामानुजन के कार्य से प्रभावित गणित के क्षेत्रों में हो रहे काम के लिये रामानुजन जर्नल की स्थापना की गई है। श्री रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को कोयंबटूर के ईरोड गाँव में हुआ था।
उन्होंने कहा कि विश्लेषण और संख्या सिद्धांत के माध्यम से गणित के क्षेत्र में दिये गये आपके अभूतपूर्व योगदान के लिए भारत की भावी पीढ़ियाँ सदैव आपकी ऋणी रहेंगी।...////...