01-Oct-2023 07:28 PM
3528
भोपाल, 01 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 1 सप्ताह में प्रदेश के 10 जिलों में पहुचंकर कुल 40 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस दौरान मुख्ममंत्री अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, ग्वालियर, डिण्डोरी, रतलाम, बालाघाट, शहडोल, सतना और जबलपुर का दौरा करेंगे। श्री चौहान 3 अक्टूबर को सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भोपाल मेट्रो रेल के प्राथमिकता कॉरिडोर के ट्रायल्स का शुभारंभ एवं स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन करेंगे। वहीं दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान, भोपाल में महिला स्वसहायता समूह के सम्मेलन एवं महिला स्वसहायता समूहों को 1400 स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 3 अक्टूबर को डिंडोरी में तेंदूपत्ता संग्रहकों को चरण पादुका, साड़ी, पानी बाटल का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि लाडली बहना योजना की किश्त 10 अक्टूबर के बजाय 4 अक्टूबर को जावरा रतलाम से बहनों के खातों में भेजेंगे। बालाघाट में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम, प्रदेश के बालाघाट, धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। गोविंदपुरा, भोपाल में भोपाल ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करने के साथ 39.33 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण करेंगे। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम स्टाइपेंड का वितरण भी करेंगे।...////...