16-Jan-2023 10:33 PM
5282
मुंबई/दावोस (स्विट्ज़रलैण्ड),16 जनवरी, (संवाददाता) महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान अग्रणी विदेशी निवेशकों एवं विश्व स्तरीय कंपनियों के साथ राज्य में 1.4 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) से अधिक के निवेशकों को 21 समझौता ज्ञापनों के लिए तैयार किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस निवेश से अगले कुछ सालों में 66,500 से अधिक नौकरियां उत्पन्न होंगी। यह निवेश महाराष्ट्र को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर बढ़ने में सहायक होगा।
महाराष्ट्र सरकार की ओर से यहां सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार दावोस में तय की गयी निवेश योजनाओं ज़्यादातर ग्रीनफील्ड (नयी) परियोजनाएं हैं, जो डेटा सेंटर, फार्मास्युटिकल, लॉजिस्टिक्स, केमिकल्स, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, नवीकरणीय उर्जा और ईएसडीएम क्षेत्रों में होंगी। ये परियोजनाएं नौकरियों के सृजन एवं स्थायी विकास को बढ़ावा देकर समावेशी विकास को सुनिश्चित करेंगी। श्री शिंदे इस समय दावोस, स्विट्ज़रलैण्ड के दौरे पर हैं और वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में हिस्सा ले रहे हैं।...////...