13-Dec-2021 07:31 PM
8674
चंडीगढ़ ,13दिसंबर (AGENCY) शिरोमणि अकाली दल की सौवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही रैली में दो लाख से अधिक लोगों के शिरकत करने की संभावना है।
पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि मोगा की रैली के बाद कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी । कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया है तथा समाज के लोगों से किए गए वादों से मुकर गई हैं। जनता उत्तरदायी सरकार चाहती है । लोगों ने शिअद-बसपा गठबंधन को सत्ता में लाने का फैसला किया है।
रैली की तैयारियों की जानकारी देते हुए श्री बादल ने कहा कि पूरी रैली 100 एकड़ जमीन पर होगी, जिसमें मुख्य पंडाल लगभग 40 एकड़ का है। ‘लंगर ’और ‘कार पार्किंग’ के लिए आवंटित स्थान के अलावा दस हजार कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। दो बड़े लंगर पहले ही चलने शुरू हो गए हैं, और कल सुबह तक अन्य छह लंगर शुरू हो जाएंगें।
उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें पार्टी के इतिहास के साथ साथ ‘‘मोर्चों’ और गरीबों और दलितों के हित में किए गए लोगों के कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया है। रैली में शिअद के सरंक्षक प्रकाश सिंह बादल ,सुखबीर बादल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा संबोधित करेंगें।...////...