24-Jan-2022 08:03 PM
4320
चंडीगढ़ ,24 जनवरी (AGENCY) शिरोमणि अकाली दल दविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई के लिए तत्काल और प्रभावी व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग को लेकर राष्ट्रपति आर एन कोविंद से मुलाकात करेगा।
यह जानकारी आज यहां अकाली दल अध्यक्ष के सलाहकार हरचरण सिंह बैंस ने प्रेस कांफ्रेंस में दी । उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करेगा । पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने के लिये भुल्लर की रिहाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू , मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुददों की राजनीति पर बात करने के बजाय लोगों को मूर्ख बना रहे हैं । उनकी मुददों की राजनीति ध्रुवीकरण और राजनीति अवसरवाद पर आधारित है।
श्री बैंस ने कहा कि पार्टी ने राष्ट्रपति से भाई भुल्लर की तत्काल रिहाई के लिए उनके हस्तक्षेप का अनुरोध करनेे के लिए उनसे समय मांगा है। पिछले दस सालों में जब पंजाब में कोई चुनाव नहीं चल रहा था तब अकाली दल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और बाद में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में अलग अलग प्रतिनिधिमंडलों के साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की थी।
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में खारिज किये जाने के मामले में श्री बैंस ने कहा कि पार्टी न्यायपालिका का सम्मान करती है, लेकिन इस मामले में शीर्ष कोर्ट से न्याय मांगने के लिए अपने कानूनी अधिकार का प्रयोग करेगी। इस तरह की बदलाखोरी हम अकालियों के लिए कोई नई बात नही है । हम हर जगह अन्याय से लड़ेंगें। यह स्पष्ट रूप से पार्टी को चुप कराने का प्रयास है, लेकिन पहले की तरह यह धक्केशाही करने वालों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा।...////...