17-Aug-2022 10:42 PM
5511
जयपुर, 17 अगस्त (AGENCY) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आज देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी, देश में खराब माहौल, खतरे में लोकतंत्र आदि मुद्दो से ध्यान हटाने एवं मुख्यमंत्री बनने का सपना टूटने की खीज मिटाने के लिये केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत राजस्थान सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
श्री डोटासरा ने श्री शेखावत द्वारा नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में दिये गये वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए आज यहां प्रेस कांफ्रेस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री शेखावत राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराकर स्वयं मुख्यमंत्री बनने का सपना पाले हुये थे, जिसके टूटने की खीज मिटाने के लिये अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव प्रबंधन के लिये गुजरात गये तो भयभीत होकर केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रकार अनर्गल आरोप लगाने के लिए प्रेसवार्ता आयोजित की है जो भाजपा के नेताओं द्वारा की जा रही निम्र स्तरीय राजनीति का परिचायक है।...////...