शर्मा ने 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों को समयबद्ध करने के दिए निर्देश
01-Jan-2024 08:41 PM 8920
जयपुर, 01 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों को समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री शर्मा सोमवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में सम्मेलन की द्वितीय उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित केन्द्र एवं राज्यों के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने सम्मेलन से सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारियों को आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित छोटी-छोटी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी तरह की तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित की जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^