शान मसूद का शतक, पाकिस्तान के बड़े स्कोर की ओर
07-Oct-2024 05:55 PM 3355
मुल्तान 07 अक्टूबर (संवाददाता) शान मसूद (नाबाद 130) की शतकीय और अब्दुल्ला शरीफ (नाबाद 94) की बेहतरीन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने सोमवार को शुरु हुये टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक एक विकेट पर 233 रन बना लिये है। पाकिस्तान बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा हैं। पाकिस्तान ने आज तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में गस ऐटकिंसन ने सैम अयूब (चार) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। पाकिस्तान ने भोजनकाल तक 25 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिये थे। शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक जोड़ी ने भोजनकाल के बाद धर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। इस दौरान शान मसूद ने 102 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। बतौर कप्तान शान मसूद ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है। खिलाड़ी के रूप में यह उनका 5वां टेस्ट शतक है। चायकाल तक पाकिस्तान ने 52 ओवर में एक विकेट पर 233 रन बना लिये है। शान मसूद ने 142 गेंदों में (नाबाद 130) की शतकीय और अब्दुल्ला शरीफ 161 गेंदों में (नाबाद 94) अभी क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड की ओर एकमात्र कामयाब गेंदबाज गस ऐटकिंसन ने सात ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^