शाह ने उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
03-Jan-2022 11:36 PM 1528
नयी दिल्ली, 03 जनवरी (AGENCY) केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में व्याप्त मौजूदा खतरों और सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की। बैठक में केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय पुलिस बलों, सशस्त्र बलों की खुफिया शाखा, राजस्व और वित्तीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए। केन्द्रीय गृहमंत्री ने आतंकवाद के खतरे और वैश्विक आतंकी समूहों, आतंकवादियों को होने वाली फंडिंग, नार्को-आतंकवाद, संगठित अपराध, आतंकवादियों के बीच गठजोड़, साइबर स्पेस का दुरुपयोग और विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय तथा तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे कि सुरक्षा एजेंसियां समय के साथ बदलते आतंकवाद के स्वरूप और सुरक्षा चुनौतियों का बेहतर और प्रभावशाली तरीके से सामना कर सकें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^