27-Mar-2022 09:17 PM
1530
चंडीगढ़, 27 मार्च (AGENCY) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चंडीगढ़ में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि आईसीसीसी आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में नागरिक प्रशासन के सभी क्षेत्रों में आमूल चूल परिवर्तन करने वाला है। उन्होंने कहा कि एक ही कमांड सेंटर से बहुत सारी नागरिक सुविधाओं की मॉनिटरिंग होगी और साथ ही इन्हें अपग्रेड करने की भी व्यवस्था होगी। इस कमान सेंटर से यातायात अनुशासन और नियम तोड़ने पर घर पर चालान भेजने, शहर की सुरक्षा और किसी लापता वस्तु के नजर आने पर क्षणभर में वहां पुलिस टीम भेजने सहित अनुशासन के एक नए वातावरण का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि एक प्रकार से सभी नागरिक सुविधाओं को एक ही कमान सेंटर के तहत लाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने इसीके साथ आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया उनमें शिक्षा, छह गांवों में पानी पहुंचाने, औद्योगिक क्षेत्र में बस डिपो बनाने तथा लड़के और लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाने के कार्य शामिल हैं।...////...