शाह 27-28 दिसंबर को तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर
25-Dec-2024 08:06 PM 4983
चेन्नई 25 दिसंबर (संवाददाता) गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा पार्टी के राजनीतिक एवं चुनावीह रणनीतिकार अमित शाह 27 और 28 दिसंबर को तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं। बुधवार को आई खबरों में संकेत दिया गया कि उनके दौरे की पुष्टि हो गई है लेकिन तमिलनाडु भाजपा इकाई के सूत्रों ने कहा कि पार्टी हाईकमान से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। श्री शाह के दौरे का राज्य की भाजपा इकाई और उसके सहयोगियों पर दूरगामी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। अपने दौरे के दौरान वह राज्य इकाई प्रमुख के अन्नामलाई सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं और राज्य पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति और 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए जमीनी स्तर की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं। पार्टी के चल रहे संगठनात्मक चुनावों के अलावा बैठक में 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने की भी उम्मीद है। संभावना है कि श्री शाह गठबंधन पार्टी के कुछ नेताओं के साथ चुनावों के बारे में चर्चा करेंगे, जो करीब 16-17 महीने दूर हैं। श्री शाह 28 दिसंबर को शहर में देसिया मुरपोक्कु द्रविड कषगम (डीएमडीके) संस्थापक और अभिनेता-राजनेता विजयकांत की पहली पुण्यतिथि में भी शामिल हो सकते हैं और भाजपा को भी निमंत्रण दिया गया है। द्रमुक ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, विपक्षी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी और अन्य नेताओं सहित विभिन्न दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। श्री शाह 28 दिसंबर को तिरुवन्नामलाई का दौरा करेंगे, जहां वे क्षेत्र में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए नवनिर्मित भाजपा जिला मुख्यालय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों के साथ विश्व प्रसिद्ध भगवान अरुणाचलेश्वर मंदिर जाएंगे, जहां वे दर्शन और विशेष प्रार्थना करेंगे। तिरुवन्नामलाई में अपने कार्यक्रम पूरे करने के बाद वह चेन्नई लौटेंगे और उसी दिन नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^