16-Apr-2022 08:46 PM
1953
श्रीनगर, 16 अप्रैल (AGENCY) सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में दुर्घटना में मारे गए तीन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि सुबेदार श्री ओम, हवलदार रामौतार और सिपाही पवन सिंह गुर्जर का गुरुवार को शोपियां के कानीपोरा गांव के निकट वाहन पलट जाने से निधन हो गया था। ये सभी सैनिक एक मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहे थे।
श्रीनगर में रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बादामी बागान छावनी में चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे और सभी रैंक के जवानों ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबेदार श्री ओम (41) 1998 में सेना में शामिल हुए थे और वह हरियाणा के भिवानी के रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। वहीं, हवलदार रामौतार (39) 2002 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वह राजास्थान में अलवर के लालपुर गांव के निवासी थे। वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। इसके साथ ही राजस्थान के दौसा के कंचनपुरा निवासी सिपाही पवन सिंह (23) वर्ष 2018 में सेना में शामिल हुए थे और वह अपनी मां के साथ रहते थे।
इन तीनों सैनिकों के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और उनके परिवार के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।...////...